National Means-Cum-Merit Scholarship (NMMS) Scheme के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा छात्रों के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। ऐसे सभी छात्र बिहार के किसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वह भी NMMS Bihar Scholarship 2023-24 के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सभी चयनित छात्रों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष ₹12000 आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाएंगे।

आज हम आर्टिकल में इसी स्कॉलरशिप के विषय में चर्चा करेंगे और बताएंगे कि रजिस्ट्रेशन करते समय आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और कौन-कौन इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर  सकता है।

साथ ही आपको बताएंगे NMMS Exam 2023 किस प्रकार पास कर सकते हैं. इसलिए हमारे आर्टिकल परन सदा बना रहे।

NMMS Bihar Scholarship राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) द्वारा 1 लाख छात्रों का चयन किया जाएगा जिन्हें नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

इस योजना में राज्यों के खाते में छात्रों की जो संख्या आई है उसमें बिहार से 5443 छात्रों का चयन किया जाएगा।

इस छात्रवृत्ति में आवेदन करने के पश्चात छात्रों को SCERT Bihar द्वारा आयोजित 120 मिनट की दो परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना पड़ेगा  यह दो परीक्षाएं इस प्रकार है:

  1. मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT)
  2.  शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT)

इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो जाने के पश्चात छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए चयन कर लिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के आरक्षण का भी ध्यान रखा जाएगा।

बिहार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के आवेदन केवल आठवीं कक्षा के छात्रों द्वारा स्वीकार किया जा रहा है।

इस छात्रवृत्ति से संबंधित सभी जानकारियां हम नीचे आर्टिकल में आपके साथ साझा कर रहे हैं.

NMMS बिहार परीक्षा 2023-24 का सिलेबस 

राष्ट्रीय मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति बिहार की परीक्षा के लिए कोई निर्धारित सिलेबस तैयार नहीं किया गया है।

हालांकि इस परीक्षा के अंतर्गत छात्रों को एक ही दिन में दो परीक्षाएं देनी होंगी जिनका विवरण इस प्रकार है:

विषयपरीक्षा का समय
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT)सुबह 10:30 से 12:00 तक
शैक्षिक योग्यता परीक्षा ( SAT)दोपहर 1:00 से 2:30 तक

हालांकि उपरोक्त परीक्षाओं में दृष्टिबाधित या लेखन में समस्या आने वाले छात्रों के लिए 30 मिनट अधिक दिए जाएंगे।

शैक्षिक योग्यता परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 8 तक बिहार के SCERT के पाठ्यक्रम के अनुसार छात्रों से प्रश्न किए जाएंगे जिसका उद्देश्य मात्र प्रतिभावान छात्रों का चयन करना है।

इसके लिए कोई निर्धारित सिलेबस नहीं है।

इस भाग के अंदर छात्रों से पिछली कक्षाओं में पढ़ाए गए विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

जबकि मानसिक योग्यता परीक्षा के अंदर तार्किक शक्ति, विश्लेषण, संश्लेषण से संबंधित शाब्दिक और अशाब्दिक प्रश्न छात्रों से पूछे जाएंगे।

छात्रों से पूछे जाने वाले यह सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे यानी छात्रों को 4 में से किसी एक उत्तर पर कॉल लगाना है।

इसके लिए छात्रों को एक विषय OMR Sheet दे दी जाएगी जिस पर उन्हें सही जवाब पर गोला लगाना है। प्रत्येक सही उत्तर पर छात्रों को एक अंक दे दिया जाएगा।

परीक्षा के दोनों ही भागों में प्रश्नों की संख्या 90 होगी। यानी छात्र अधिकतम 180 अंक प्राप्त कर सकते हैं।

NMMS Bihar Scholarship Notification Update

हाल ही में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार (scert.bihar.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना दी गई है।

National Means-Cum-Merit Scholarship के अंतर्गत छात्र 15 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

हालांकि पहले केवल 6 नवंबर 2022 तक कि यह पोर्टल खुला था। लेकिन अब इसे और आगे विस्तारित कर दिया गया है।

इसलिए जो भी छात्र पात्र हैं और इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं अभी भी आवेदन कर सकते हैं।

F 13hs2YD7BobRmOe2m

इसके साथ ही नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि विद्यालय द्वारा एप्लीकेशन को अप्रूव करने की अंतिम तिथि भी 9 नवंबर 2022 से बढ़ाकर 15 नवंबर 2022 कर दी गई है।

आप SCERT Bihar की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

हम आपके लिए Bihar NMMS Notification Link नीचे दे रहे हैं जिससे आप सीधा उसको डाउनलोड कर सकते हैं।

NMMS Bihar – Date Extend (Notification Download)

Also Read: National Scholarship Portal Registration 2022-23 – Check Last Dates, Eligibility

NMMS Bihar छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक पात्रता

जो छात्र बिहार में मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा:

  • भारत का ऐसा नागरिक जो बिहार में रह रहा है वही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है।
  • ऐसे छात्र जो सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 8 में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ऐसे छात्र जो भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा अनुदान से संचालित विद्यालयों में, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में, बिहार मदरसा बोर्ड मे या संस्कृत विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वहीं आवेदन कर सकते हैं।
  • नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, आवासीय विद्यालय और प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने वाले कक्षा आठ के छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • जिन छात्रों के कक्षा 7 में 55% या इससे अधिक अंक आए थे वही छात्र कक्षा 8 के अंदर इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्र या छात्रा के पूरे परिवार की सालाना कमाई 3.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

बिहार मेधा छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज

अभ्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने साथ लेकर बैठना होगा:

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो
  • आधार कार्ड
  •  जाति प्रमाण पत्र ( अगर आवश्यकता हो)
  • आय का प्रमाण पत्र
  • निशक्तता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी

NMMS Bihar Scholarship Online Registraton & Apply 2023 @bihar-nts-nmmss.in

हालांकि आप  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए SCERT बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

लेकिन हमें यहां आपको डायरेक्ट तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप  डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन वाली वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको निम्नलिखित विधि अपनानी होगी:

  • सर्वप्रथम आपको  बिहार https://bihar-nts-nmmss.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • जहां आपको नीचे दिए गए चित्र के अनुसार Candidate Registration & Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
byNOw0QEWNgSx 857kpGGQ7xW65a4xBS4DUQNmhnHIhLlb6Y mP hZS4ZxoumojrczrKIKkdDPdxYs7tINOM gAJYvpC0pjWX6cERwvDzDz7W5HneW3oc3OFw02cJqrMM8Kl2obFZg6NLmUfXa1oucrNcx2nfFBeJNwlI EsMTLT9Ju0C4pbcLA3g6SBqg
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको New User के बटन पर क्लिक करना है.
rPXPZlLDCub WQMahZGZFJDZgB9rINoBk4Kevi9h4MectKsxuFEaS3H2vXNJGgWAzNLtQZoA9ni2wlC6fgsLp40dE2oOPMtUy4wbPAPXy58aWJvs3EWxhrblwsuneC 3vEA2eRMfeQcYYiN9tQdVJ7ndEkNkgFfNOW7cqDFI Qvk5ibXuOOQ0VOuiqnEeQ
  • अब आप ऊपर दिखाकर चित्र के अनुसार रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको अपनी परीक्षा का नाम चयन करना है जो कि पहले से ही लिखा हुआ होगा।
  • इसके बाद आप अपना नाम लिखें और अपनी जन्मतिथि लिखें, साथ ही अन्य जानकारी जैसे कास्ट कैटेगरी, दिव्यांगता का स्टेटस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखें।
  • अब आपको send otp के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP Message आएगा जिसे आप को स्क्रीन पर लिखना है।
  • अब स्क्रीन पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड लिख जाएगा।
  • आपको इसे नोट कर लेना है और इसका इस्तेमाल करके लॉगइन करना है।

NMMS Bihar Candidate Login

ऊपर दी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।

लॉगिन कर लेने के बाद आपको राष्ट्रीय मेरिट कम मींस परीक्षा बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने का ऑप्शन दिख जाएगा।

Login and Change Password

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई वेबसाइट के लिंक पर जाना है और वहां से लॉगिन करना है।
  •  लोगिन करने के लिए आप रजिस्ट्रेशन के समय मिली user id  और password का प्रयोग करें।
  •  इसके बाद तुरंत ही आपके सामने आपका पासवर्ड बदलने की रिक्वेस्ट आएगी
  •  आप वहां से अपना पासवर्ड अपने अनुसार बदल ले।

Personal Details

  • इसके बाद आप मेरिट कम मींस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जहां आपको हद से पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारियां देनी होंगी.
mGlZS9Z3O5y9T39vxEnr0ZlHpZkBa6tgUeWExKm7QDfZh 5HgbsEevN53IGiR6dOlQfjgjDnI2fu1N7Zb bnEYrcqO4e0RGlKWFQZRcN4DOQyuPJ R4p0j e6B0hzwaBfgfTQ4EjCUU3rW1yMT5GJiIOJcaLp6WkznVS2kgi N3cPCkrsZPS0WE6iQcJw
  • अब आप यहां अपना नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम इत्यादि व्यक्तिगत जानकारियां लिखें।
  • इसके बाद आपको अपने घर के पता का विवरण देना है।
  • अब यहां आपको अपने विद्यालय का विवरण देना है, आपके विद्यालय का नाम, कक्षा, सत्र, प्राप्तांक इत्यादि।

Document Upload

  • इसके बाद आपको संबंधित दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • आप अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर का फोटोग्राफ अपलोड करें।

Preview of Application

  • इसके बाद आप प्रीव्यू के बटन पर क्लिक करें जिसके पश्चात आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी सभी जानकारियां चेक कर सकते हैं।
  •  यदि किसी प्रकार की कोई कमी है तो आप उसको दोबारा सही कर सकते हैं।
  •  कमी को सुधार लेने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करके रख ले।

Submit to School

  • यह आपका एप्लीकेशन जमा करने का आखरी चरण है. सारी जानकारियां चेक कर लेने के बाद आप submit to school के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म आपके संबंधित विद्यालय में ऑनलाइन भेज दिया जाएगा.
  •  इसके बाद आपको अपने फॉर्म का प्रिंट आउट अपने विद्यालय में ले जाकर जमा करा देना है और उनको सूचित कर देना है.

इस प्रकार अंत में आपके पास ईमेल के माध्यम से और मोबाइल नंबर के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाएगा कि आपका आवेदन स्वीकार कर दिया जा चुका है।

साथ ही आपकी एप्लीकेशन आईडी भी आपको बता दी जाएगी जिससे आप अपनी छात्रवृत्ति को ट्रैक कर सकते हैं।

NMMS Bihar परीक्षा महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन पोर्टल पर विद्यालय का पंजीकरण12 अक्टूबर 2022 से 29 अक्टूबर 2022 तक
पंजीकृत विद्यालयों का SCERT द्वारा सत्यापन12 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक 
छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि12 अक्टूबर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक
विद्यालय द्वारा आवेदन का सत्यापन करने की तिथि14 अक्टूबर 2022 से 17 नवंबर 2022 तक
Admit card प्राप्त करने की तिथि 8 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक
NMMS परीक्षा की तिथि18 दिसंबर 2022
NMMS Answer key download करने की तिथि23 दिसंबर 2022 

FAQ

NMMS Bihar Admit Card 2023 कहाँ से देखें?

NMMS Bihar Admit Card 2023 आप ऑनलाइन राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा पोर्टल scert.bihar.gov.in पर देख सकते है एवं डाउनलोड कर सकते है।

Medha Chakravarti Form 2023 Bihar कब आएगी?

Medha Chakravarti Form 2023 Bihar यह अक्टूबर-दिसंबर में आएगी।

राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 की पात्रता सूचि क्या है?

> बिहार का स्थायी स्टूडेंट होना आवश्यक है।
>कुल परिवार वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी आवश्यक है।
>बिहार के किसी भी सरकारी विद्यालय/मदरसा में कक्षा 8 पढ़ा हो।
>कक्षा आठ में लगभग 55% अंक प्राप्त किये हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *